INSAN OR JAZBAAT

April 26, 2020

इंसान के जज्बात बारिश की तरह होते है
बिन बुलाये कभी भी आ जाते है ,
कभी समय सही होता है
 तो कभी गलत
निर्भर करता है , अपनी अपनी सोच पर
अगर समय सही हुआ तो ..
जज्बात सही लगते है
और सब अच्छा होता है
और अगर समय गलत हुआ तो,
वो जज्बात सब नष्ट कर देते है

समय के साथ जज्बात बदलते ह,
रिश्तो के मायने बदलते ह
और ...
लोग भी बदल जाते है
रेगिस्तान में दूर से,
 रेत भी पानी लगती है ,
उसी तरह दूर से
 हर इंसान अच्छा होता
और सचाई जानने के लिए करीब जाना हे पड़ता है। 

You Might Also Like

5 comments

If any doubts, feel free to talk.

Subscribe

Subscribe to my Newsletter